STORYMIRROR

Sarita Senapati

Romance Classics Fantasy

4  

Sarita Senapati

Romance Classics Fantasy

दिल की एहमियत

दिल की एहमियत

1 min
220

अगर बिछड़ जाए

दिल की निशानी, 

तो कभी हार ना मानो,

क्योंकि भगवान हमको ये देते 

जो हमारे लिए अच्छी होती।।


जनम तो वो देती, 

तो अच्छी बुराई की हक

सिर्फ़ उसकी ही होती हैं। 


अगर "प्यार" सच्चा हो तो  

बिस्वास कि भरोसा जरूर होते,

अगर झूटा ही होते तो

चले जाए, घमंड किस बात की होते।


तुम मुझे समझना पाए

तो कोई फिक्र नहीं

मेरी भगवान मुझे वो नही दिए

जो मेरे लिए अच्छा हीं नहीं।


कोई आए और कोई जाए

किसीको दिल इतने सारे माने,

जो बिछड़ के भी दिल की हकदार होते,

ये ही तो सच्चे "दिल की एहमियत" होते है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance