दिखीं जो नज़रे ये मेरी
दिखीं जो नज़रे ये मेरी
दिखीं जो नज़रे ये मेरी
तुझे मैं लब फरमाया हूं
तुझे जबसे मैं देखा हूं
मैं सारी दुनिया भुलाया हूं×2
ये इशारे लेके जा मेरी
तुझे अपना बनाया हूं।
तुझे देखा हूं जबसे मैं
होश में होश गंवाया हूं।
सभी को देखा जहां पे
नहीं पाए मैं तुझसे प्यारा
देखा भी नहीं आंखों से
तेरे जैसा कोई प्यारा।×2
अदाएं है तेरी शहनाइयां
क्यूं बजा रही ऐसे रुसवाईयां
मैं कह दूं लफ्ज़ से अपनी
तुझे लगे अभी प्यारा
कोई नहीं है इन फासले में
बिछा दूं मैं इश्क का तारा
मैं तुझे पाने की ख्वाहिश में
जहां से खुशियां लाया हूं।
तुझे देखा हूं जबसे मैं
होश में होश गंवाया हूं।
होश गंवाया हूं..
तू है जो पास मेरे
बहोत खुशदिल रहता हूं।
तू जो आई है इतिफाक से
दुआएं रोज करता हूं।×2
हमको पता है तेरी दिल की कहानियां
क्या करोगी तुम अभी ये जलती जवानियां
मैं बावरा हूं तेरे पीछे
कोई आशिक़ ही संभाले
मैं प्यार करने लगा उनसे
कोई आकर जता ले।
मेरी नजरें लगे दुवाओं में
जो मैं तुम्हें पाया हूं।
तुझे देखा हूं जबसे मैं
होश में होश गंवाया हूं।
गाना की धुन- हुआ है आज पहली बार
फिल्म- सनम रे

