दीवाली पर चीनी समान का विरोध
दीवाली पर चीनी समान का विरोध
इस दीवाली चाइना की,
चीनी जैसी मीठी बातों में ना आएंगे।
दिया कोरोना महामारी जिस देश ने।
मानव विरोधी ऐसे देश को हम मुंह भी ना लगाएंगे ।
विश्व अर्थव्यवस्था को अब ढांढस हम बंधवाएंगे।
कर बहिष्कार चाइना के सामान का,
हम स्वदेशी होने का मूल्य चुकाएंगे।
इस दीवाली चाइना की,
चीनी जैसी मीठी बातों में ना आएंगे।
हर हाल में अब हम मिलावटी ,
डुप्लीकेट सामान नहीं घर लाएंगे।
अपने बच्चों और परिवार की जिंदगी,
सस्ते सामान को चाइना से लेकर दांव पर नहीं लगाएंगे।
मानव विरोधी इस देश को हम मानव ही सबक सिखाएंगे।
कर बहिष्कार चाइना के सामान का,
हम घर- घर नव- जीवन की दीये जलाएंगे।।
