STORYMIRROR

भावना भट्ट

Inspirational

4  

भावना भट्ट

Inspirational

ध्येय

ध्येय

1 min
443


लक्ष्य रहित तो सभी जी रहे हैं

तुम अपने जीवन का एक ध्येय रखो


दुनिया की भीड़ के पीछे मत भागो

तुम कुछ अलग करने की चाह रखो


जीवन में मुश्किलों का आना तय है

तुम बनाकर अपनी नई राह रखो


अपने हित के लिए तो सभी कर्म करते हैं

तुम मन में परहित की भावना रखो


तुम्हारी असफलता पर यह जग हँसेगा

तुम अपना हौसला बुलन्द रखो


कदम-कदम पर तुम्हें निराशा मिलेगी

तुम खुद पर आत्म विश्वास रखो


अपने ध्येय को भूलो मत, परिश्रम करते रहो

अपना ध्येय पाने के लिए मन में दृढ़ निश्चय रखो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational