धन्य भारतभूमि
धन्य भारतभूमि
ऊंचों तुम रखियो, अपनों तिरंगा।
जाकी बढ़इयों शान मोरे लाल।
प्राणों से प्यारी जा धरती माता।
बारम्बार प्रणाम मोरे लाल।
ऊंचों तुम-------
दुश्मन की गोली सीनें पै खाई।
तो भी न मानी हार मोरे लाल।
ऊंचों तुम-------
ऐसे लडैया भारतवासी,
एक-एक ने मारे हजार मोरे लाल।
ऊंचों तुम-------
जय हो राणा,जय हो शंभा जी धन्य।
तुम्हारी तलवार मोरे लाल।
ऊंचों तुम-------
धन्य महारानी लक्ष्मीबाई,
चेतक की हो रई जय-जयकार मोरे लाल।
ऊंचों तुम-------
धन्य मराठा वीर शिवाजी,
धन्य तुम्हारी मातु मोरे लाल।
ऊंचों तुम-------
