STORYMIRROR

Dr.Sangeeta Sharma

Classics

3  

Dr.Sangeeta Sharma

Classics

देशद्रोह की सजा

देशद्रोह की सजा

1 min
364

शब्दों का मुलम्मा चढ़ा रखने वालों

का आज नकाब उतर गया

देश के भीतर ही देशद्रोही है

ये आज पता चल ही गया।


मीठी बातों का जाल बिछा कर

लोगों को गुमराह करते रहे

बेनकाब होकर भी

आज ये मुस्करा रहे।


दुश्मनों का साथ देकर

हौसला उनका बढ़ा रहे

देश में रहकर ही

देशद्रोह कर रहे

निहायत ही बेशर्मी से

इसे खोखला कर रहे


क्यूं न आज इन्हे भी सज़ा दें

शहीद देशभक्तों के परिवार

सम्मुख इन्हें भी उड़ा दें।

देश के दुश्मनों का

एक और मकबरा बना दें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics