✨"देशभक्ति"✨
✨"देशभक्ति"✨
जब से होश हुई,
मन ही मन कहता हूं।
किये अमित उपकार,
जीवन जीता हूं।।
बड़े भाग्य से,
भारत भूमि पाई है।
राम-कृष्ण से सीखी,
प्रेम सगाई है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं,
आ सकूं उसी के काम,
देश पर मरता हूं।
