STORYMIRROR

Harshita Dawar

Abstract

4  

Harshita Dawar

Abstract

देश की बेटी

देश की बेटी

1 min
387

उस वक़्त का इन्तज़ार सदियों सा लगता है

निभाया का बलात्कार किस्सा सा बनता है

देश की हर मां को सुकून सा लगता है

देश की जनता में हल चल सा मचता है


देश की न्याय में इतना वक़्त क्र्यूं लगता है

देश में उस वकील को तिरस्कार क्यूं मिलता है

देश की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ‍

बस अभियान सा ही लगता है 


देश की बेटी पढ़ तो रही है 

देश की बेटी डर क्र्यूं रही है

देश की बेटियों को खुल कर

जीने की प्रबल दावेदार बन तो रही है


देश की नागरिकता में अपनी छाप छोड़ भी रही है

देश के किस हिस्से में किस किस पद पर

मुकाम हासिल भी कर रही है

 

फिर भी देश की बेटी निर्भया सी ज़िन्दगी

जीना का सोच कर दहशत की कहानी

अपने ज़हन में दोहरा क्यों रही है

देश की पुरुषार्थ समाज को

आज ये समझा भी रही है


देश की मातृ भूमि में पलने वाले,

जिस मां का सपूत है

वो भी एक औरत, कुमारी है,

जिस बहन का रक्षा कवच बन एक डोरी से

बंदी लाज की कसमें खाते वो इंसान हो तुम


देश की बहू बेटियों की इज्ज़त के

रक्षा का सम्मान हो तुम

देश की बेटी से धिक्कार की

नज़र के हकदार क्यूं हो तुम

देशवासियों सोच बदलो देश बदलेगा।


देशवासियों निगाहें बदलो देश बदलेगा

देशवासियों इज्ज़त कमायो देश संभालेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract