डर भरा अधूरा सपना
डर भरा अधूरा सपना
समय दो बजे
घर अपना नहीं किराए का कमरा
घरवाले नहीं रूममेट
और मेरी उम्र मात्र बीस साल
थोड़ी सी बड़ी में उम्र से थी
पर हरकते नादान
शांत ज़ुबान
और उस रात के सपने का शमशान
उस रात मेरी नींद बहुत गहरी थी
वो रात मुझसे कुछ कह रही थी
उस रात बात उसकी टाल कर
मैने नींद को पकड़ लिया
और थोड़ी ही देर में एक सपने
ने मुझे खुद में जकड़ लिया
रात ढाई बजे के करीब कुछ
आवाज़ मुझे सुनाई दी
और नींद ही नींद में अजीब सी
जगह मुझे दिखाई दी
कुछ था नहीं वहां बस राख
मिट्टी और बहुत सारी लकड़ी थी
मैं पहली बार इस तरह किसी
सपने जकड़ी थी
मैं थम गई उस जगह पर और वो
घड़ी भी वहां रुक गई
मैं कुछ समझ पा
ने की कोशिश ही
कर रही थी कि मुझे कुछ लोगो की
आवाज़ आने लगी जैसे कोई भीड़
चिल्ला रही हो ...और सिर्फ एक ही
लाइन सुनाई देने लगी
राम नाम सत्य है
और धीरे धीरे से वो आवाज़ मेरे
पास आने लगी
कुछ देर रुकने के बाद कुछ
लोगो की भीड़
और उनके कंधों पर एक जनाज़ा
देख कर रूह कंपकंपाने लगी
जैसे मेरी जान मेरे शरीर से अलग
छूट गई
और उस जनाजे को देख मेरी
आँखों से आँसू टपके और मैं टूट गई।
अचानक से कमरे में रखे मटके
का गिलास गिरा
नींद टूटी आँख खुली और मेरी सांसे
ऊपर नीचे होने लगी जैसे मैं कहीं से
भाग कर आई हूं
उस पूरी रात मुझे नींद नहीं आई
और डर ने मुझ में जगह बनाई
और उस सपने में वो जनाजा किसका था
मैं कभी समझ नहीं पाई .....