STORYMIRROR

Anjali Kemla

Horror

2  

Anjali Kemla

Horror

डर भरा अधूरा सपना

डर भरा अधूरा सपना

2 mins
336



 

समय दो बजे

घर अपना नहीं किराए का कमरा 

घरवाले नहीं रूममेट 

और मेरी उम्र मात्र बीस साल

 

थोड़ी सी बड़ी में उम्र से थी

पर हरकते नादान

शांत ज़ुबान

और उस रात के सपने का शमशान


उस रात मेरी नींद बहुत गहरी थी 

वो रात मुझसे कुछ कह रही थी 

उस रात बात उसकी टाल कर

मैने नींद को पकड़ लिया 

और थोड़ी ही देर में एक सपने

ने मुझे खुद में जकड़ लिया


रात ढाई बजे के करीब कुछ

आवाज़ मुझे सुनाई दी

और नींद ही नींद में अजीब सी

जगह मुझे दिखाई दी 

कुछ था नहीं वहां बस राख

मिट्टी और बहुत सारी लकड़ी थी 

मैं पहली बार इस तरह किसी

सपने जकड़ी थी

 

मैं थम गई उस जगह पर और वो

घड़ी भी वहां रुक गई 

मैं कुछ समझ पा

ने की कोशिश ही

कर रही थी कि मुझे कुछ लोगो की

आवाज़ आने लगी जैसे कोई भीड़

चिल्ला रही हो ...और सिर्फ एक ही 

लाइन सुनाई देने लगी

राम नाम सत्य है


और धीरे धीरे से वो आवाज़ मेरे

पास आने लगी 

कुछ देर रुकने के बाद कुछ

लोगो की भीड़ 

और उनके कंधों पर एक जनाज़ा

देख कर रूह कंपकंपाने लगी

जैसे मेरी जान मेरे शरीर से अलग

छूट गई 

और उस जनाजे को देख मेरी

आँखों से आँसू टपके और मैं टूट गई। 


अचानक से कमरे में रखे मटके

का गिलास गिरा

नींद टूटी आँख खुली और मेरी सांसे

ऊपर नीचे होने लगी जैसे मैं कहीं से

भाग कर आई हूं


उस पूरी रात मुझे नींद नहीं आई

और डर ने मुझ में जगह बनाई 

और उस सपने में वो जनाजा किसका था

मैं कभी समझ नहीं पाई .....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror