STORYMIRROR

Anjali Kemla

Inspirational

5.0  

Anjali Kemla

Inspirational

प्यार साबित कर गए

प्यार साबित कर गए

2 mins
611


यहां तू वेलेंटाइन डे मनाता रह गया,

और वहां हमारे सैनिकों का खून बह गया ,

कुछ के परिवारों ने रो रो कर हाल बेहाल कर लिया ,

और कुछ का परिवार चुप्पी में ये मातम सह गया..


उनकी खून से लथपथ वर्दी आज की कहानी बन गई ,

यह कहानी आज सबकी ज़ुबानी बन गई ,

मत कहो कि वो लोग मर चुके है,

क्योंकि उनकी जवानी आज देश के लिए कुर्बानी बन गई..


मां ने अपना बेटा, बहन ने अपना भाई ,

और पत्नी ने अपना सुहाग खो दिया ,

बच्चों को तो पता तक नहीं कि हुआ क्या है ,

और पिता ये खबर सुनकर अकेले रो दिया..


पाकिस्तानी कायर है उनकी हरकत कायराना है,

उन्हें तो सिर्फ आतंकवाद फैलाना है ,

उन्होंने हमारे ४० जवानों पर हमला किया ,

अब उनके ४०० जवान हमारा निशाना है


तुम्हारे कफ़न पर हम तिरंगा चढ़ाएंगे ,

तुम्हारी मौत का बदला अब हम लेंगे ,

वो इस हमले से सिर्फ आतंक फैला गए ,

अब आतंकवाद का सही मतलब हम उन्हें समझाएंगे..



ये सैनिक इस देश की आन बान और शान है,

इन्हीं की वजह से ये हमारा हिन्दुस्तान है

इन्हीं पर इस देश को फक्र है ,

क्योंकि ये ही इस देश का असली अभिमान है



उन माताओं का मैं सम्मान करती हूँ,

ये पूरा साल उन बेटों के नाम करती हूँ,

देश के लिये वो अपनी जान से खेल गए ,

उन शहीदों की शहादत को मैं सलाम करती हूँ ...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational