STORYMIRROR

Charu Diwan

Children

3  

Charu Diwan

Children

चलो स्कूल, कोरोना की महामारी

चलो स्कूल, कोरोना की महामारी

1 min
384


कोरोना की महामारी में,

सब बच्चों पर विपदा आई 

छूट गई सब मस्ती अपनी

मोबाइल से हुई पढ़ाई 

       महामारी अब जा रही है

       सुख की घड़ियां आई हैं

       स्कूल अब खुल गया है

       चेहरों पर खुशियां छाई हैं

मस्ती की पाठशाला होगी

टीचर हमें पढ़ाएंगे

तरह तरह के उदाहरण से 

वे हमको समझाएंगे

      दूर करेंगे मुश्किल सारी

      हमें प्रवीण बनाएंगे।

      नाना गतिविधियां करा कर

      प्रतिभा हमारी निखारेंगे

गली गली में अलख जगाकर

सबको कहो चलो स्कूल

हम हैं भविष्य भारत के 

आओ बच्चों चलो स्कूल।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children