शाला
शाला
1 min
618
सबसे सुंदर है शाला हमारी,
लगे हमें, प्राणों से प्यारी।
बीच नगर में शाला बनी है,
इमली की छाया, सुंदर तनी है।
लगती है, सबसे न्यारी,
लगे हमें प्राणों से प्यारी।
सबसे-------
हम सब मिल कर पढवै जावें,
खेले कूदें जश्न मनावै।
बातें सीखे न्यारी न्यारी,
लगें हमें प्राणों से प्यारी।
सबसे------
अलग-अलग सब कक्ष बने हैं,
लेपटाप, कम्प्यूटर खूब सजे हैं।
सुविधाएं हैं अब सारी,
लगें हमें प्राणों से प्यारी।
सबसे------
सर जी हम खो खूवै पढ़ावै,
नई-नई सब बातें सिखावें।
खेल सामग्री सारी,
लगें हमें प्राणों से प्यारी।
सबसे------
