कोयल
कोयल
1 min
663
देखो तरु पर कोयल आई,
मीठी इसकी बोली l
दसो दिशा में कूक -कूक कर ,
इसने मिसरी घोली l
तुम बाहर ही क्यों उड़ती हो ,
घर के भीतर आओl
ऐसे क्या देखा करती हो,
मुझको भी बतलाओ l
रंग तुम्हारा काला है पर,
मन की हो तुम भोली l
मीठे गीत सुनाकर तुमने ,
आँख हमारी खोली।
कैसे तुम यह सब करती,
कैसे मीठे वचन सिखाती
सबसे मिलजुल रहना ,
तुम तो हो सिखलाती l
