STORYMIRROR

Ms. Nikita

Inspirational

3  

Ms. Nikita

Inspirational

चले चलो

चले चलो

1 min
10

न घबराना है

न मुरझाना है 

बस चलते

चले जाना है!

न कराहना है

न मिमियाना है

बस चलते ही

चले जाना है

हंसना है

हंसाना है

और चलते चले

जाना हैै!


न कोई किसी को

ग़म होगा

जब जम़ीर में

हमारे दम होगा

न कोई

बिसर रह जाएगा

बस चलता ही

चला जाएगा!


न समय यह है

छिपने का

और न ही

फूटकर रिसने का

कमज़ोर न अब 

तुम बने रहो

बस चले चलो

और चलते रहो॥ 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational