STORYMIRROR

Shweta Mishra

Abstract Inspirational Others

3  

Shweta Mishra

Abstract Inspirational Others

चल

चल

1 min
177

चल इस ज़िन्दगी से कुछ यादें ले चलते हैं,

सपने तो कुछ अधूरे यहीं छूट जाएंगे,

गिले और शिकवे कहीं किसी कोने में

पड़े बंद रह जाएंगे,

अपने साथ कुछ मुट्ठी भर यादें ले चल,

लोगों का क्या ही कहना,

तेरे मरने के बाद कुछ यादों के साथ

किसी नदी में ये तेरी अस्थि को बहा चले आएंगे,

उनमें से कुछ चेहरे जबरदस्त तो कुछ चेहरे

जबरदस्ती रोते हुए दिखाएंगे,

तेरे वजूद को भी कुछ सालों बाद भुला दिए जाएंगे,

चलना यार जरा सी ही सही मगर इस ज़िन्दगी से

कुछ यादें अपने साथ ले चलते हैं!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract