चिकित्सक
चिकित्सक
सबकी आशा पूरी करते फिर भी ख्वाहिश दिल में कुछ न रखते हैं,
जिंदगी से हारे हुए को वापस जिंदगी में जीतने लेकर आते हैं,
हड्डी पसली एक हुए को जोड़-जोड़ कर फिर से खड़ा कर पाते हैं।
ऐसे महामानव सेवा भाव से भरे इस दुनिया में चिकित्सक कहलाते हैं।
जिसको जग ने बांझ कह काफी दुख दिए रुसवाईयां दी,
उसकी ढलती उम्र में भी उम्मीद की लौ कायम रखें।
तरह-तरह के परीक्षण कर नई प्रणाली से गोद उनके हरे कर दें,
ऐसे महामानव सेवा भाव से भरे इस दुनिया में चिकित्सक कहलाते हैं।
रूप किसी का गर दुर्घटना या जलने से कुरूप हो जाता है,
कुरूप कोई लड़की हो अगर जन्म से शादी नहीं हो पाता है,
ऐसे ऐसे अनेक कुरूपों का रूप निखार नया सौंदर्य भर देते हैं।
ऐसे महामानव सेवा भाव से भरे इस दुनिया में चिकित्सक कहलाते हैं।
महामारी के इस दौर में, अपने भी पराए होते जाते हैं,
दो गज की दूरी को बीमार हो जाने पर मीलों की बनाते हैं।
वैसे बीमारों के बीच रहकर यह अपनी दिन रात बिताते हैं,
ऐसे महामानव सेवा भाव से भरे इस दुनिया में चिकित्सक कहलाते हैं।
नेत्रहीन को जग में नेत्र लगा रोशनी दिखाते हैं,
हृदय किसी का थक जाए तो नए हृदय समान चालू करते हैं,
किडनी, लीवर जाने कितने अंग प्रत्यारोपित कर नवजीवन देते हैं।
ऐसे महामानव सेवा भाव से भरे इस दुनिया में चिकित्सक कहलाते हैं।
