छूट
छूट

1 min

127
कुछ तो छूट दी होगी मैंने,
कि इतनी हिम्मत बढ़ी तुम्हारी,
"छूट" मोसमी discount की
तरह ही होगी शायद,
क्योंकि बहुमूल्य हूँ मैं, मुझे मालूम है,
तुम तो उस Brand के store में
जाने की हैसियत भी नहीं रखते,
पर जब मोसमी छूट आई तो तुमने
मुझे खरीदने की कोशिश जरूर की थी,
चाहे बडेे show off के लिए ही सहीं,
तुमने try किया था,
मैं भी क्या करती, उस छूट मे बिक गयी,
उसी store से जहाँ तुम पैर
रखने की हिम्मत भी नही करते थे,
इसीलिए तो कहती हूँ ना , कुछ तो छूट दी होगी मैंने !