STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Abstract Children Stories Inspirational

4  

Kawaljeet GILL

Abstract Children Stories Inspirational

छोटी सी आशा

छोटी सी आशा

1 min
291

इक छोटी सी आशा जीवन से

हर किसीके चेहरे पर खुशी की

पर अफसोश ये मुमकिन तो नहीं

जीवन मिला सबको अपने कर्मो से.....


रास्ते लम्बे हो या फिर पथरीले

अपने कदम हरपल बढ़ाते ही चलो

रुक जो गए थक जो गए

मंजिलें और दूर होती चली जायेगी.....


जीवन बार बार तो मिलता नही

चेहरे की हर शिकन छुपा लो

खुशियों ही खुशियाँ नजर आने दो

दुश्मन भी देखकर तुमको मुस्कुरा उठे.....


कर्मो को बदलना मुमकिन तो नही

कोशिश करने वाले बदलते तकदीर अपनी

ईश्वर भी उनकी मद्त करते है

जो कोशिश हर पल करते रहते.....


जिंदगी मिली अनमोल इसको संवार लो

बनकर याद बस जाओ हर दिल के अन्दर

नाम तुमारा चमके अंत समय तक

ऐसे कर्म तुम जीवन मे कर जाओ.......


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract