छोटी सी आशा
छोटी सी आशा


इक छोटी सी आशा जीवन से
हर किसीके चेहरे पर खुशी की
पर अफसोश ये मुमकिन तो नहीं
जीवन मिला सबको अपने कर्मो से.....
रास्ते लम्बे हो या फिर पथरीले
अपने कदम हरपल बढ़ाते ही चलो
रुक जो गए थक जो गए
मंजिलें और दूर होती चली जायेगी.....
जीवन बार बार तो मिलता नही
चेहरे की हर शिकन छुपा लो
खुशियों ही खुशियाँ नजर आने दो
दुश्मन भी देखकर तुमको मुस्कुरा उठे.....
कर्मो को बदलना मुमकिन तो नही
कोशिश करने वाले बदलते तकदीर अपनी
ईश्वर भी उनकी मद्त करते है
जो कोशिश हर पल करते रहते.....
जिंदगी मिली अनमोल इसको संवार लो
बनकर याद बस जाओ हर दिल के अन्दर
नाम तुमारा चमके अंत समय तक
ऐसे कर्म तुम जीवन मे कर जाओ.......