छोटा भीम
छोटा भीम
देखने में छोटा है
पर रखता सोच बड़ी है
छोटे भीम की यहीं खुभी
उसकी पहचान बड़ी है
अंजानों से भी वो प्रेम मिलाप रखता है
उसका नेक नीयत दिल
सबके लिए धड़कता है
वो लड्डू खाता है बड़े चाव से
बच्चे भी पसंद करते है
उसको छोटा भीम के नाम से।
