STORYMIRROR

Triveni Mishra

Inspirational

4  

Triveni Mishra

Inspirational

चौपाई महामारी दुनिया में बीम

चौपाई महामारी दुनिया में बीम

1 min
227

दुनिया में बीमारी छाई,

करना नहीं हमको ढिलाई ।

घर-घर में वह आती जाए,

हाहाकार जगत में छाए।


बहुत हो गया भव में रोना,

मार भगाऍं सब कोरोना।

सावधानी, रखना सफाई, 

बैरी से हम करें लड़ाई।।


रोग छुपकर भवन जो आए,

बचकर फिर बाहर न जाए।।


मारेंगे विषाणु खुद अपना,

छुपा कहॉं है मिलकर तकना।

रोग का होगा अन्त घर में, 

जिन्दा न बच पाए तन में।।


साहस और आत्मबल रखना,

बीमारी से अब ना डरना।

मनुज मन हारे हार रोती,

हृदय के जीते जीत होती।।


मानव सब मारे बीमारी,

जाएगी जगत महामारी।

मास्क लगा रखें सभी दूरी, 

हाथ को धुलना है जरूरी।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational