STORYMIRROR

Abhishek Singh

Abstract

3  

Abhishek Singh

Abstract

चाहना पाना औऱ खोना

चाहना पाना औऱ खोना

1 min
247

दिल पाश हुआ तो क्या हुआ 

जो अपना था वो पराया हुआ 


मेरी कश्ती बीच मजधार में फसी रही 

वहीं से मुझे किनारे का नज़ारा हुआ 


ये आती जाती हवाएँ कुछ कहती है मुझसे  

तुमने जिसे चाहा वो कब तुम्हारा हुआ 


क्यूँ फिरता है मंदिर मस्जिद ये कहा खुदा ने मुझसे 

देख ख़ुद मे मैं तो हूँ तेरे अंदर ही कही समाया हुआ 


जिसे तुम देखो वो तुम्हें वापस ना देखे तो क्या फ़ायदा

मेरी तारीफ़ का आख़िरी अंश भी उसी पे जाया हुआ


मुझसे जब भी मिल अपनी बाहे खोल के मिल 

यूँ ना दिखा की मैं हु एक मंज़र भुलाया हुआ 



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract