बुरा वक्त बीत जायेगा
बुरा वक्त बीत जायेगा
जब बुरा वक्त चल रहा हो
तो चुप ही रहना चाहिए
गुस्से को काबू कर
शान्त ही रहना चाहिए
अगर कोई कहे की हाथी
उड़ भी सकता है
समर्थन करते हुए आप भी कहिए
तार पे बैठा तो मैंने भी देखा है
कोयल भी बुरे वक्त में
ज्यादा चिल्लाती नहीं है
बसंत के इंतजार में
बबूल के पेड़ में बैठ जाती है
बुरे वक्त में अक्सर
भड़कना नहीं चाहिए
कुछ भी कहे कोई
मरना मारना नहीं चाहिए
बुरे वक्त में तो
लोग बहुत सुनाएंगे
कुछ तो देंगे सलाह
और कुछ भड़काएंगे
बुरा वक्त तभी बीतेगा
जब समझदारी से काम लोगे
बात तो सब लोगों की सुनोगे
पर अपने दिमाग का इस्तेमाल करोगे
चिंता मत करो
बुरा वक्त बीत जायेगा
जो आज चिल्ला रहा है
वो खुद चुप हो जाएगा
जो आज हंस रहे है
मुंह पे ताला लग जायेगा
अपनी किस्मत पे रोएगा और
जल कर भुट्टा बन जायेगा
