STORYMIRROR

Ayush sati

Abstract Inspirational Others

4  

Ayush sati

Abstract Inspirational Others

बुरा वक्त बीत जायेगा

बुरा वक्त बीत जायेगा

1 min
604

जब बुरा वक्त चल रहा हो

तो चुप ही रहना चाहिए

गुस्से को काबू कर 

शान्त ही रहना चाहिए


अगर कोई कहे की हाथी 

उड़ भी सकता है

समर्थन करते हुए आप भी कहिए

तार पे बैठा तो मैंने भी देखा है


कोयल भी बुरे वक्त में

ज्यादा चिल्लाती नहीं है

बसंत के इंतजार में

बबूल के पेड़ में बैठ जाती है


बुरे वक्त में अक्सर

भड़कना नहीं चाहिए

कुछ भी कहे कोई 

मरना मारना नहीं चाहिए


बुरे वक्त में तो

लोग बहुत सुनाएंगे

कुछ तो देंगे सलाह 

और कुछ भड़काएंगे 


बुरा वक्त तभी बीतेगा

जब समझदारी से काम लोगे

बात तो सब लोगों की सुनोगे

पर अपने दिमाग का इस्तेमाल करोगे


चिंता मत करो

बुरा वक्त बीत जायेगा

जो आज चिल्ला रहा है 

वो खुद चुप हो जाएगा 


जो आज हंस रहे है 

मुंह पे ताला लग जायेगा

अपनी किस्मत पे रोएगा और 

जल कर भुट्टा बन जायेगा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract