STORYMIRROR

सुरभि शुक्ला

Inspirational

4  

सुरभि शुक्ला

Inspirational

बस चलना हैं तूझे

बस चलना हैं तूझे

1 min
647

रूकना नहीं तुझे

बढ़ना हैं तुझे

लहरों को चीरकर

छलांग लगानी हैं तुझे


अपना रास्ता स्वयं ढूंढना हैं तुझे

थमना नहीं तुझे

चलना हैं तुझे

तूफानों को काटकर

अश्वमेध की तरह

संसार रूपी सागर को पार करना हैं तुझे


पराजित नहीं होना तुझे

विजय होना हैं तुझे

इस महासंग्राम को हराकर

साहस के साथ

अपना परचम लहराना हैं तुझे


चाहें घनघोर अंधेरा हों

काले उमड़ते बादल‌ हों

हर बाधा को पारकर

आत्मविश्वास के साथ

अपना लक्ष्य प्राप्त करना ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌हैं तुझे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational