STORYMIRROR

सुरभि शुक्ला

Children Stories

4  

सुरभि शुक्ला

Children Stories

हाथी

हाथी

1 min
343


हाथी आया हाथी आया

संग अपने संगी साथी लाया


खूब हुई धमाल चौकड़ी और मस्ती

देखकर ये हाथी की हस्ती


बुरा मान गया जंगल का शेर

अब नहीं किसी की खैर


भालू ,गीदड़, खरगोश,बंदर

सब भागे अपने घर के अंदर


तभी उधर से आई लोमड़ी रानी

जो खुद को समझती है सबसे सयानी


जंगल के राजा तुम हो बहुत बुद्धिमान

पर तुम्हें ख़ुद पर है बहुत अभिमान


तभी उधर से आई हाथी की नानी

बोली मेरे पास है जादू की छड़ी


तभी लोमड़ी रानी शेर से बोली

आओ सब खेले पानी की होली।

                           

              


Rate this content
Log in