STORYMIRROR

सुरभि शुक्ला

Others

4  

सुरभि शुक्ला

Others

भुली हुई मुस्कान

भुली हुई मुस्कान

1 min
304

सब से पूछ लिया

सब जगह ढूंढ लिया

पर मिली नहीं कहीं

वो प्यारी से मुस्कान


खो गई हैं कहीं

मुरझा गई हैं कहीं

पता नहीं कहां छिप गई हैं

वो दिलकश मुस्कुराहट


कुछ खफ़ा सी हैं

कुछ नाराज सी हैं

हर चेहरे से नदारद सी हैं

वो खिलखिलाती हंसी


कहीं रखकर भूल गए हैं

किसी कोने में छोड़ आएं हैं

कहीं दफ़न कर दी हैं

वो महकती ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌मुस्कान


हर पर्दा उठा कर देखा

हर चादर पलट कर देखी

बिस्तर पर कहीं नहीं मिली

वो धूप सी चमकती हंसी


हर चेहरे से पूछा

हर बंद होंठ में ताला मिला

उसकी चाभी मिल जाए

तो खुल जाए हंसी की फुहार 

               


Rate this content
Log in