STORYMIRROR

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

4  

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

बंजर

बंजर

1 min
242

कहाँ बंजर जमीन में उग आती थी हरियाली

अब उपजाऊ मिट्टी भी बंजर होने लगी हैं


कहाँ समंदर भी मिलने आता था कभी कभी नदियों को

अब नदियाँ भी समंदर से मिलने से कतराने लगी हैं 


कहाँ खुशियों से भरा रहता था जीवन लबालब

अब जीवन से खुशियाँ नदारद होने लगी है


कहाँ कुछ जख्म भरने के बचे थे हयात में

अब हयात ही जख्मों से हरी भरी लगने लगी है


कहाँ छू लेती थी दिल को तुम्हारी एक आवाज 

अब दिल तो क्या ,आवाज से भी नफरत होने लगी है


इतने मेहनतकश सिपहसालार की जरूरत नहीं है हमें

अब फुर्सत और मितभाषी ही दिल को लुभाने लगी है


नासूर बन गए कर्म जो भी तुमने किये "नालन्दा" जल्दबाजी में

अब नासूर की पीप से हरसूँ बदबू फैलने लगी है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract