ब्लू मोजिटो
ब्लू मोजिटो
कई साल पहले एक नई
रैष्ट्रोरंट में मेन्यू देख
इस नाम को लेकर जिज्ञासा जागी
नींबू या ग्लूकोण्डी से परिचित थी
पर इस ब्लू मोजिटो से डर गई,
मानो कोई परीक्षा दे रही हूं,
डर-डर के मंगवा लिया
हर घूंट पीकर और अच्छा लगा,
अब यह भी मेरा प्रिय है,
जीवन भी वैसे ही हमें परिवर्तन को
स्वीकारना सीखाता है,
जिसके लिए डर से सामना
हर पल करना होगा
तभी मिलेगी सफलता।
