STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Comedy Drama Classics

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Comedy Drama Classics

बीवी का नौकर

बीवी का नौकर

1 min
422

जमाने को डराए रखता हूंँ लोगो पे धौंस जमाए रखता हूंँ।

लेकिन न जाने क्यों मैं अपनी, बीवी के बेलन से डरता हूंँ ?

जब हमें आंँख दिखाऐ है। तो जैसे सहम ही जाए हैं।


 मैंने आज आंँख दिखाया था तब बेलन और झाड़ू का मार खाया था।

पड़ोसी ने भी क्या खूब आज हमें बीवी का

नौकर संबोधित कहकर बुलाया था।


आज फिर मेरे आंँख में आँसू बहुत आया था

आज मुझे ऑफिस में बीवी ने मोबाइल से बहुत जोर से धमकाया था।

तभी सामने चपरासी ने अपना सड़ा बत्तीसी दिखाया था


चपरासी के बत्तीसी ने मेरा तन मन खूब सुलगाया था।

आज मैंने दाल में गलती से नमक तेज बोल दिया।

आज फिर बीवी ने तेजी से बेलन का बौछार कर दिया


बेलन और झाड़ू से बहुत आज तेज चोट लग गया।

जमाना कहे बीवी का नौकर,ऐसा अब मुझ पर टैग लग गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy