बीती बातें
बीती बातें
बीती बातें भूलकर, चलो भविष्य की ओर।
मतना हिम्मत हारना, आएगी नव भोर।
आएगी नव भोर, मातम मतना मनाना।
रहकर अपने ठोर, जोर अपना दिखलाना।
जो ना माने हार, उसी ने बाजी जीती।
सोच समझकर चाल, भूलकर बातें बीती।
