STORYMIRROR

Shilpi Goel

Abstract Inspirational Children

4  

Shilpi Goel

Abstract Inspirational Children

भविष्य के गर्भ में

भविष्य के गर्भ में

1 min
287

जैसा बोओगे वैसा ही काटोगे

नेक कर्म करोगे तो खुशियाँ बाँटोगे

भागती-दौड़ती जिंदगी की रफ्तार में

कब तक खड़े रहोगे यूँ कतार में

आओ पहल करो, एक कदम तो बढ़ाओ

अनेकों कदम तुम अपने साथ पाओगे

अच्छा किया कभी व्यर्थ नहीं जाता

मूल ब्याज समेत लौट कर है आता

आओ बोए एक बीज धरा में इतना गहरा

बनकर उभरे वो एक नन्हा पौधा सुनहरा

मंद-मंद हवा से फिर वो मुस्काए

बनकर वृक्ष देखो कैसे वो हर्षाए

इसकी छांंव में सारा बचपन बिताया

बड़े होने पर भी साथ है इसका पाया

फूलों और फलों से इसने आँगन सजाया

बच्चों को भी पौधारोपण का महत्व समझ आया

नन्ही सी जान की मेहनत रंग लाई

पाल-पोस कर बीज को वृक्ष जो बनाया

इस तरह बीज ने अपना जीवन चक्र पाया

बनकर वृक्ष धरा पर हरियाली को बढ़ाया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract