भूल ना जाना
भूल ना जाना
हर बार याद हम करते हैं
एक बार याद तुम कर लेना।
जब वाट्सअप और फेसबुक पर,
नजरों को नजर ना आयें तब,
एक फोन तुम्हीं कर लेना तब।
हर बार याद हम करते है,
एक बार याद तुम कर लेना।
गर बाते ना हो पाये तो,
तुम जल्दी मिलने आ जाना,
हर जगह मे देरी ठीक नही,
तब समय से पहले आ जाना।
हर बार याद हम करते हैं
एक बार याद तुम कर लेना।
तुम ढूँढोगे जब आकर फ़िर,
हम नजर कही ना आयेंगे
बैचेन तुम्हें जब देखेंगे,
हम धीमे से मुस्करायेगे।
पल भर को ख्यालों में दिखकर,
फिर कभी नजर ना आयेंगे।
हर बार याद हम करते हैं,
एक बार याद तुम कर लेना।
बीती यादों से बोझिल हो,
जब दिल सबका,
बातों का विषय बदल देना,
तस्वीर मेरी तुम चुपके से,
सबकी नजरो से हटा देना।
हर बार याद हम करते हैं,
एक बार याद तुम कर लेना।
मैं सोचूँ ,केसे बोलूँ ये,
पर सच कहते हैं, फिर भी हम,
नाम हमारा आते ही,
जिन्दादिल सा इक चेहरा,
नजरों के सामने आयेगा,
होठों पर हँसी,आँखों में नमी,
वो मस्त-मस्त सी हँसी मेरी,
चेहरे पर हँसी दे जायेगा।
हर बार याद हम करते हैं,
एक बार याद तुम कर लेना।