STORYMIRROR

SHREYANSH KUMAR

Action Classics Inspirational

4  

SHREYANSH KUMAR

Action Classics Inspirational

भूधरा पर नीर ना हो

भूधरा पर नीर ना हो

1 min
358

सोच कर देखिए पानी ना हो तो क्या होगा

भूधरा पर नीर ना हो तो क्या होगा

जिसे जल ही कल कहते हैं हम, सोचिए जरा

अगर जल ही ना हो तो क्या होगा


चारों ओर अशांति फैल जाएगी

तृतीय विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा

जो पानी की खातिर इंसान इंसान ना पहचाने गा

इंसानियत का गला घोट कर वह पानी की खातिर लड़ जाएगा


शर्म, हया, लज्जा सब भूलकर

इंसान इंसानियत का गला काट जाएगा

प्रकृति के दिए हुए इस उपहार को

इंसान कुछ यू बर्बाद कर जाएगा


आने वाली पीढ़ी भी इंसान होने पर पछतायेगा

सोच कर देखिए पानी ना हो तो क्या होगा

पानी की खातिर चारों ओर मौत का मंजर

नजर आएगा !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action