STORYMIRROR

Sudershan kumar sharma

Inspirational

4  

Sudershan kumar sharma

Inspirational

भरोसा

भरोसा

1 min
368

वक्त बुरा भी बदल जायेगा, 

भरोसा रख उस मालिक

पर सब कुछ संभल जायेगा। 

आज गम है तो कल खुशी भी होगी, 

हौंसला रख भला वक्त भी आयेगा। 


जिंदगी एक संघर्ष है, जारी रख, कोशीशों से

तू जीत जायेगा। 

छोड़ गिले शिकवे किसी के,

उम्मीद जारी रख हर पल सुधर जायेगा। 


आस पर टिकी है दूनिया सारी,

मेहनत अपनी रख

जारी, 

भाग्य तेरा चमक जायेगा। 


टाल मटोल मत कर

समय संग चलता चल

मंजिल खुद ही पायेगा। 


आलस्य, नींद को त्याग ले,

हिम्मत, फुर्ती से काम 

ले, खुद ही चमक जायेगा। 


मेहनत, ईमानदारी,

सच्चाई को जिसने

अपनाया  सुदर्शन, रास्ता

हर मंजिल का उसने पाया। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational