STORYMIRROR

भीड़

भीड़

1 min
2.6K


हर जगह हम इस कतार में खड़े हे।।

अपनी ब।री का इंतज़ार कर रहे ।।

की जाने कब मोका मिलेगा इस जुगाड़ मे लगे है

एटीएम ऑफिस या हो स्टेशन इस इंतज़ार में खड़े हे।।


की हर शक्श चाहता अपनों से आगे निकलना

जेसे जंग का मैदान हो मुश्किल है जित पाना ।।

इस जुगाड़ में लगे है

हम नही चाहते है अपनो से आगे निखलना

पर फिर भी हम उनसे आगे निकल जाते ।।


हम हर जगह इस कतार में खड़े है।।

अपनी बारी का इंतजार कर रह है।।

ये लंबी लंबी कतार देख कर न जाने कब नंबर आयगा।

बस इस जुगाड़ में लगे है।।

हम हर जगह इस कतार में खड़े है।।









Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama