भारतीय सैनिक
भारतीय सैनिक
तू हिंदू
मुसलमान के फर्क में रह जायेगा।
वहाँ कोई तेरा भाई,
बर्फ में दब कर मर जायेगा।
जो न हिंदू होगा,
न मुसलमान होगा।
न सिख होगा,
और न ईसाई होगा।
वो और कोई नहीं,
जरूर एक भारतीय सैनिक रहा होगा।।
