STORYMIRROR

भारत वर्ष की पहचान

भारत वर्ष की पहचान

1 min
2.1K


वह चेतक की स्वामिभक्ति से

वह लक्ष्मी की अदभुत शक्ति से

वह पन्नाधाय के पावन बलिदान से

वह दुर्गावती के अदम्य अभिमान से


वह शिवाजी के साहस व मान से

वह चाणक्य के अद्वितीय ज्ञान से

वह कर्ण की त्वचा के दान से

वह पद्मावती के आत्मसम्मान से


वह भगतसिंह की बलिदानी फाँसी से

वह प्रचंड पावन पुनीत झाँसी से

वह दरबारों की उज्जवल संस्कृति से

वह पतिव्रता साहसी माँ सती से


वह नरसिंह के प्रखर अवतार से

वह गीता के तेजोमय सार से

वह राजपूतों की अटल शान से

वह सम्राट अशोक महान से


वह नंदलाल ब्रज गोपियों के दुलारे श्याम से

भारतवर्ष जाना जाता है मर्यादा पुरुषोतम श्री राम से !




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama