भारत माता
भारत माता
मेरी भारत माता ने एक परिवार बनाया है
एक परिवार बनाया है एकता रस बरसाया है
इस घर परिवार में कई लोग रहते हैं
जिन्हें हिंदू मुस्लिम और सिख ईसाई कहते हैं
हिंदू पुराण पढ़ता है मुस्लिम कुरान पढ़ता है
सिक्ख गुरु ग्रंथ साहिब का बखान करता है
पर धर्म की शिक्षा में सबका मत एक कहता है
कि हम सब भाई भाई हैं हम सबकी एक माई है
