STORYMIRROR

Garima Sharma

Inspirational

4  

Garima Sharma

Inspirational

साल 2020

साल 2020

1 min
388

विकट परिस्थितियों का यह काल

कहीं खुशनुमा तो कहीं विकराल

सिखाना था जो सिखा गया

2020 का यह अनोखा साल


कुछ खोया तो कुछ पाया

संकट की घड़ी में लड़ना सिखाया

अपनी कुटिया को ढाल बनकर

जिंदगी का मतलब बतलाया


'विवेकामुण्ड' संस्कृति का ज्ञान

देने वाले डोनाल्ड ट्रंप महान

अपना परिचय स्वयं दे रहे

दिल्ली वाले दंगों के जवान


ट्रंप आये मोदी के यार

रूस से मित्रता, नेपाल से तकरार

दुष्ट पाक नादान कभी का

चीन का हुआ भरपूर तिरस्कार


पश्चिम में निसर्ग, पूर्व में अम्फान

दर्द दे रहे प्रकृति के तूफान

कोरोना क्या कम नहीं था

जो टिड्डी बिगाड़ रहे खेत- खलिहान


ये कैसी है काल की मर्जी

सुशांत की हत्या की अर्जी

सरोज, इरफान और ऋषि के बाद

छोड़ गये रत्न प्रणव मुखर्जी


कोरोना की बीमारी से लड़ते

पटरी पर मानव गिरते पड़ते

कुछ पहुँचे, कुछ रह गये

अपने हालातों से झगड़ते- झगड़ते


हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की हो बात 

तब भारत हुआ विश्व विख्यात

जनता मार्च, केण्डल, थाली से

मिली एकता की अद्भुत सौगात


दुख के साथ सुख भी आया

राम भूमि पूजन मोदी ने करवाया

अटल टनल के उद्घाटन से

भारत देश विश्व भर में छाया


'गरिमा' भारत की बनी रही

दुश्मन पर नज़रें तनी रही

गलवान घाटी और Loc की

झड़प से नेत्र में नमी ं रही



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational