STORYMIRROR

Varsha Divakar

Inspirational

4  

Varsha Divakar

Inspirational

भारत माँ

भारत माँ

2 mins
408

एक दुआ जो......खुद के लिए मैं चाह रही....


भारत माँ के नाम... मैं खुद को करना  चाह रही


आई इस जमीं पे.... कुछ तो अपनी पहचान बनाऊँ


भारत माँ के नाम... मैं खुद को करना चाह रही


हो जब मौत मेरी...... उस पवित्र तिरंगे से मैं लिपटी रहु


आखरी साँस .... मैं भारत माँ की गोद मे  लेना चाह रही


भारत माँ के नाम.... मैं खुद को करना चाह रही 🥰🥰


मैं खुद को आपके काबिल बना रही.....


छोड़ खुशियों के सब रंग.....


सिर्फ सफेद  रंग को चाह रही.....


छोड़  लाल रंग....  मैं सफेद रंग से खुद को सजा रही


भारत माँ.... मैं खुद को आपके काबिल बना रही 💓


है एक दुआ... जो मैं खुद के मांग रही


भारत माँ  के नाम... मैं खुद को करना चाह रही..... 🙏


(

Dream .......platoon commander nursing officer)
      
            ✍️ वर्षा रानी दिवाकर ✍️✍️



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational