हूँ साथ तेरे....
हूँ साथ तेरे....
शुरू से लेकर आज तक ... ... मै साथ हूँ उसके 💓
जब थे नहीं उसके साथ कोई उसकी जिंदगी में.........
तब से लेकर आज तक मै साथ हूँ उसके 🥰
कहाँ था मैने उसे........ शुरू से लेकर अंत तक
मै हमेशा तेरे साथ रहूँगा.....
छोड़ जाये तुझे... अगर ये सारी दुनिया
मै फिर भी साथ तेरे हमेशा रहूँगा..... 🥰
कितने आये नये रिश्तें तेरे जिंदगी में..... और
साथ भी कितने लोग छोड़ गए तेरा........... ✍️मै देखता रहा सब सुनता रहा .........
पर मै हमेशा तेरे साथ रहा......... 🌹🌹
कभी करी तू मुझे इग्नोर.....
कभी बीच हमारे बहुत दूरी लगी.....
मै शांत रह...... चुपचाप से इंतजार तेरा करता रहा
किसी के इश्क की राहों में गुम.....
तू मुझे भी भूल गयी...... जब छोड़ गया तुझे वो
तब जाके.... तुझे याद मेरी आई 😃
मैं समझ चुका हूँ ये पूरी दुनिया.....
यहाँ कोई किसी का नहीं है अपना
तू उन लोगों पे अपना समय गवाते चली गई
जिसे कभी परवाह ही नहीं थी तेरी....
✍️ वर्षा रानी दिवाकर 🌹🌹🌹💓
