शुक्र गुजार ✍️
शुक्र गुजार ✍️
तुम छोड़ आये उन्हें वृद्ध आश्रम मे.....
जिन्होंने कभी छोड़ा नहीं तुम्हें अनाथालय मे ......
तुम छोड़ आये उन्हें आश्रम में
जिन्होंने खुद भूखा रह.... तुम्हें खाना खिलाया
तुम छोड़ आये अपनी खुशियों को उस आश्रम में
जिन्होंने हर दर्द सह तुम्हें खुश रखा था
शुक्र करो माँ बाप का.... जिन्होंने
छोड़ा नही तुम्हे अनाथालय मे.....
शुक्र करो जो मिले ऐसे माँ बाप
जिन्होंने तुम्हें काबिल बनाकर.....
तुम्हारी खुशी के लिए वो
आश्रम में रहने को तैयार हो गए .....
तुम छोड़ आये उन्हें आश्रम में
जिन्होंने हज़ारों खुशियों भरे पल तुम्हारे नाम कर गये ✍️
✍️वर्षा रानी दिवाकर 🥰
