भारत के वीर
भारत के वीर

1 min

30
तुम हो भारत के वीर सपूत,
तुमसे ही तो ये जहां है,
तेरे बुलंद हौसला पर ही तो,
भारत मां को तुझपर गर्व है।
तू है रक्षक इस देश का,
तू है गौरव इस देश का,
तेरे अदम्य साहस को देख,
दुश्मन भी भयभीत हैं।
सलाम है तेरे हौसला को,
सलाम है तेरे जज्बा को,
सलाम है उन जवानों को,
जिसके वजह से सुरक्षित है हम।