भारत के वीर सपूत
भारत के वीर सपूत
हे भारत के वीर तुम हो सुरवीर,
जागो भारत के रखवाले जागो हे रणधीर!
हे मां भारती के लाडले तुम हो, सर्व सामर्थवान!
तुम ही हो महा ज्ञानी तुम ही हो बलवान!!
हे भारत के वीर तुम हो सुरवीर,
जागो भारत के रखवाले जागो हे रणधीर!
है जरूरत तुम्हें आज अपने आप को जानना,
है जरूरत तुम्हें आज दृढ़ संकल्पि बनकर पहचान बनाना,!!
हे भारत के वीर तुम हो सुरवीर,
जागो भारत के रखवाले जागो हे रणधीर!!
तुम भावी भारत के कर्णधार हो, सूत्रधार हो!
तुम भारत के नव निर्माण की नव चेतना के अग्रसर हो, आधार हो!!
हे भारत के वीर तुम हो सुरवीर,
जागो भारत के रखवाले जागो हे रणधीर!
अटल निश्चय कर अपनी, लक्ष्य को
संधान, करो अनुसंधान करो!
अपने कर्तव्य पथ पर चट्टान की
भांति सुदृढ़ रहो अडिग रहो !!
हे भारत के वीर तुम हो सुरवीर,
जागो भारत के रखवाले जागो हे रणधीर!
