STORYMIRROR

Kajal Manek

Inspirational

3  

Kajal Manek

Inspirational

भाई

भाई

1 min
56


जो हर मुश्किल में साथ दे,

वो होता है भाई,


राखी से सजा दें बहन जिसकी कलाई,

वो होता है भाई,


जो बहन के आंसू देख न सके,

जिससे कोई बात न जा सके छिपाई,

वो होता है भाई,


बहन की मुसीबत खुद पर ले ले,

मुस्कुराये तभी जब बहन मुसकाई,

बस वही होता है भाई,


जिसके होने से कोई फिक्र न हो,

न किसी बात का गम हो न हो किसी की लड़ाई,

वही होता है भाई,


जो अपनी बहन को कभी अकेला महसूस न होने दे,

बहन में ही हो उसकी दुनिया समाई,

बस वही एक तो होता है भाई।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational