भाई
भाई
भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता
खुद पर ले लेता है बहनों की सारी बलाएं
बहन को मुश्किल में अकेला नहीं छोड़ता
हर वक्त रखता है ख्याल एक साए की तरह
भाई बहन के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता
भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता
यूं इस रिश्ते में नादानियां बहुत हैं
माना कि मुझमें भी मनमानियां बहुत हैं
मगर देखा है अक्सर ही मैंने
मेरी तकलीफों में वो कर आँखें है नम कर लेता
सच ही कहते हैं सब कि इस दुनिया में
भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता
गलतियों पर डांटता नहीं अक्सर समझाता है
हो भी गई गलती कोई तो खुद ही सुलझाता है
मेरे परेशानियों को सिरहाने रख कर
मुझे हंसा कर खुद सहम जाता है
कभी उसकी उंगली पकड़कर तो नहीं चली
पर वो मेरी राहों के कांटे है चुन लेता
भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता
भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता।
