STORYMIRROR

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Inspirational

4  

✨Nisha yadav✨ " शब्दांशी " ✍️

Inspirational

भाई

भाई

1 min
338

भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता

खुद पर ले लेता है बहनों की सारी बलाएं

बहन को मुश्किल में अकेला नहीं छोड़ता

हर वक्त रखता है ख्याल एक साए की तरह

भाई बहन के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता

भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता


यूं इस रिश्ते में नादानियां बहुत हैं

माना कि मुझमें भी मनमानियां बहुत हैं

मगर देखा है अक्सर ही मैंने

मेरी तकलीफों में वो कर आँखें है नम कर लेता

सच ही कहते हैं सब कि इस दुनिया में

भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता


गलतियों पर डांटता नहीं अक्सर समझाता है

हो भी गई गलती कोई तो खुद ही सुलझाता है

मेरे परेशानियों को सिरहाने रख कर

मुझे हंसा कर खुद सहम जाता है

कभी उसकी उंगली पकड़कर तो नहीं चली

पर वो मेरी राहों के कांटे है चुन लेता

भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता

भाई से बड़ा भागीदार कोई नहीं होता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational