STORYMIRROR

Sunil Kumar

Inspirational

3  

Sunil Kumar

Inspirational

बेटियां

बेटियां

1 min
154

सुख-दुःख में काम आती हैं बेटियां

जीवन भर साथ निभाती हैं बेटियां।


मां-बहन-बेटी-बहू 

कितने फर्ज निभाती हैं बेटियां 

पढ़-लिख कर मान बढ़ाती हैं बेटियां।


दुःख-तकलीफ मां-बाप का

सह नहीं पाती हैं बेटियां

सुन खबर मां-बाप के परेशानियों की

नंगे पांव दौड़ी चली आती हैं बेटियां 

जीवन भर साथ निभाती हैं बेटियां ।


बांध भाई की कलाई पर स्नेह का धागा 

रक्षा कवच बन जाती हैं बेटियां

वक्त पड़े तो दुर्गा-चण्डी-काली भी

बन जाती हैं बेटियां।


बेटी रूप में घर बाबुल का चहकाती हैं बेटियां 

पत्नी रूप में घर पति का महकाती हैं बेटियां 

स्नेह से अपने घर-आंगन को

स्वर्ग बनाती हैं बेटियां।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational