STORYMIRROR

Praveen Gola

Romance

2  

Praveen Gola

Romance

बेशर्मी वाली रात में

बेशर्मी वाली रात में

1 min
2.9K

बेशर्मी वाली रात में ,
ना जाने कितनी बार हुआ ,
गिन - गिन के दम निकल गया ,
जब इश्क उनके साथ हुआ |

कभी हौले से वो मुस्कुराये ,
कभी मदहोशी में हम घबराये ,
वो धीरे - धीरे करते गए ,
हमे बाद में सब ज्ञात हुआ |

पहले दर्द हुआ थोड़ा मीठा ,
फिर दर्द हुआ कयामत तक ,
फिर आदत सी होने लगी  ,
जब घर्षण उनके साथ हुआ |

कई बार सुनी कानों में चीख ,
कई बार सहती रही आपबीत ,
वो पहली रात का था मधुर गीत ,
जब उनपर पूरा ऐतबार हुआ |

वासनाओं के छोर में जब ,
हम पूरी तरह लिपट से गए ,
तब रात भी बेशर्म होती गई ,
गिनतियों का पर्दाफाश हुआ ||




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance