बेसहारा
बेसहारा
एक बेसहारा, बेसहारों का सहारा बन गए ,
जिस को दिया सहारा वो किनारा कर गये ||
इन्तहां तो तब हो गई खुदगर्जी की,
जो अब तक था पहचाना, उसे बेगाना करगऐ ||
वो ये भुला देता है, उन्हें नादाँ समझकर,
वो बेखुदी में उसे पहचानकर, एहसान कर गए ||
