STORYMIRROR

Prasad Kopargaonkar

Inspirational

4  

Prasad Kopargaonkar

Inspirational

श्रद्धांजली

श्रद्धांजली

1 min
4

किसी को ज्योति, किसी को ज्ञान, स्मरण रहेगा यह बलिदान | 

कर्म योग के सतत उदाहरण, झुके चरण में सबके भाल | 

कभी पीये विश प्याले जिसने, आज बने सबका अभिमान | 

प्रारब्ध की कड़ियाँ खोली, सब कुछ किया सहज स्विकार | 

सदा यूं ही आदर्श रहोगे, क्षमा , त्याग बलिदान के | 

मुझ बालक के लिए आप ही, गुरु सखा संसार थे | 

चले आपके आदर्शों पर, आप का आशीर्वाद रहे |  

अब यादें  ही शेष आपकी, जीवन का आधार है | 

क्षमा करो गर भूल हुई हो, कहीं आपकी सेवा में | 

सैनिक थे युं सतत लड़े हो, नमन आपको बारंबार,...... नमन आपको बारंबार.......


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational