STORYMIRROR

Jyoti Naresh Bhavnani

Inspirational

4  

Jyoti Naresh Bhavnani

Inspirational

बधाइयां जन्म दिन की बधाईयां

बधाइयां जन्म दिन की बधाईयां

2 mins
315


गीत: हैया ओ गंगा मैया, हैया ओ गंगा मैया

ओ.... गंगा मैया में जब तक ये पानी रहे, मेरे सजना तेरी ज़िंदगानी रहे

फिल्म: सुहागरात

स्वरचित गीत: बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां, बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां


बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां,

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां।


बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां, 

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां।


ओ.. इस दुनिया की,


बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां,

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां। 


ओ....इस दुनिया की जब तक कहानी रहे,

मेरे बेटे तेरी ज़िंदगानी रहे,

ज़िंदगानी रहे।


बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां,

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां।


ओ...इस दुनिया की जब तक कहानी रहे,

मेरे बेटे तेरी ज़िंदगानी रहे,

ज़िंदगानी रहे।


मुश्किलों से कभी न तू घबराए,

हरदम आगे ही तू बढ़ता जाए,

तू सलामत रहे,

मंज़िल तुझको मिले,

तुझको जीवन में हरदम,

ऊँचाईयाँ मिले,

ऊँचाईयाँ मिले।


बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां,

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां। 


ओ....इस दुनिया की जब तक कहानी रहे,

मेरे बेटे तेरी ज़िंदगानी रहे,

ज़िंदगानी रहे।


तेरी पूरी हों जाएं कामनाएं,

तू पाए वही जो तू चाहे,

तुझको खुशियाँ मिलें,

साथ सभी का मिले,

तेरे मुख पे हरदम,

मुस्कान रहे,

मुस्कान रहे।


बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां,

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां।


ओ....इस दुनिया की जब तक कहानी रहे,

मेरे बेटे तेरी ज़िंदगानी रहे,

ज़िंदगानी रहे।


लंबी उम्र ईश्वर से तू पाए,

अपना जीवन शांति से तू गुज़ारे,

तुझको सब कुछ मिले,

सुख समृद्धि मिले,

तुझ पे ईश्वर की हरदम,

मेहरबानी रहे,

मेहरबानी रहे।


बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां,

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां।


ओ....इस दुनिया की जब तक कहानी रहे,

मेरे बेटे तेरी ज़िंदगानी रहे,

ज़िंदगानी रहे।


बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां,

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां।

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां,

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां।

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां,

बधाइयां जन्म दिन की बधाइयां।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational